रायगढ़

मीनाबाजार को लेकर अब तक संशय की स्थिति
09-Jul-2023 6:46 PM
मीनाबाजार को लेकर अब तक संशय की स्थिति

सामान गिरने के बाद क्षेत्र में बढ़ा आक्रोश, होगा आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जुलाई। 
सावित्री नगर में लगने वाले मीनाबाजार का विरोध होने के बाद,अब तक जिला प्रशासन का रुख स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबकि दूसरी तरफ मीनाबाजार संचालक धीरे-धीरे सावित्री नगर में अपना सामान गिराने लगा है। जिसके बाद क्षेत्रवासियों में रोष बढऩे लगा है।

सावित्री नगर में लगने वाले मीनाबाजार के विरोध में मोहल्लेवासियों सहित नगर निगम के आधा दर्जन से भी अधिक पार्षदों ने जिला कलेक्टर और एसडीएम को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में मीना बाजार लगने के बाद क्षेत्र में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है।

क्षेत्रवासियों ने बताया की आवदेन दिए हुए तकरीबन बीस दिन हो चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में अब क्षेत्रवासी लोकहित के मद्देनजर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। चर्चा के दौरान लोगों ने बताया की आज कोई निर्णय नहीं हुआ तो सोमवार को जनहित याचिका दायर कर दी जाएगी। 


अन्य पोस्ट