रायगढ़

आम तोड़ते युवक पेड़ से गिरा, मौत
06-Jul-2023 4:49 PM
आम तोड़ते युवक  पेड़ से गिरा, मौत

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जमरगा की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 जुलाई।  रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत  जमरगा में बुधवार की सुबह आम तोडऩे पेड़ पर चढ़े युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस जांच जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमरगा में बुधवार की सुबह रोहित राठिया पिता रविशंकर राठिया (21) अपने गांव के ही एक आम के पेड़ में चढक़र आम तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे जमीन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद एक निजी वाहन के जरिये घायल युवक को धरमजयढ़ सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पेड़ के गिरने के दौरान युवक के सीने और सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम से भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।


अन्य पोस्ट