रायगढ़

हथियार लहरा रहे युवक पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई
05-Jul-2023 4:52 PM
हथियार लहरा रहे युवक पर  आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई। 
एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग व सूचनातंत्र सुदृढ कर असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दोपहर चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि टीवी टवर हनुमान मंदिर के पहले मेन रोड सार्वजनिक स्थान पर एक युवक हाथ में धारदार हथियार को लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

टीआई ने तत्काल थाने से स्टाफ तस्दीकी कर कार्रवाई के लिये भेजा। चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने मौके पर आरोपी राहुल सिंह राजपूत पिता चन्द्रमा सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष साकिन दुर्गा मंदिर टीवी टवर रोड़ चक्रधरनगर को एक धारधार चाकू के साथ हिरासत में लेकर थाना लायी। आरोपी के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट