रायगढ़
पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
05-Jul-2023 4:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई। मंगलवार की देर शाम बायंग चौक पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में चपले गांव के रहने वाले एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आये दिन हो रहे हादसों से लोगों के सब्र का बांध फुट गया है। इसको लेकर लोग चक्काजाम करने की तैयारी कर रहे है। मरने वाले का नाम चपले निवासी गोपी राम सिदार बताया जा रहा है।
खरसिया क्षेत्र का चपले बायंग चौक सडक़ हादसे को लेकर अभिशप्त हो चला है। आए दिन हादसे घटित हो रहे है। इससे लोग सडक़ पर चलने से दहशत में है। पिछले छह महीने के दौरान अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है। बता दें सेन्द्रिपाली के सुंदर पटेल की कुछ दिनों पहले ही मौत हुई थी। जिसमे लोगों ने चक्काजाम कर दिया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे