रायगढ़

त्रिकोणीय प्रेम : प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर की हत्या
05-Jul-2023 3:21 PM
त्रिकोणीय प्रेम : प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर की हत्या

आरोपी प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 5 जुलाई।
रायगढ़ जिले में एक प्रेमिका के दो प्रेमियों के बीच प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि प्रेमिका ने अपने एक प्रेमी को मौत के घाट उतारने के लिये दूसरे प्रेमी का सहारा लेकर अपने पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिये बकायदा एक कहानी भी बना ली। लेकिन पुलिस के स्नेफर डॉग के अलावा सीसीटीवी ने इनकी पूरी वारदात की कलई खोल दी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले एक प्रेमी को प्यार के सपने दिखाये और उसके बाद जब प्रेमिका की लाईफ में दूसरा प्रेमी आया तो मामला गड़बड़ा गया और इसको ठीक करने के लिये नये प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को बकायदा मिलने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। जूटमिल थाना क्षेत्र के इलाके में घटी त्रिकोणीय प्रेम की इस कहानी में अब प्रेमी-प्रेमिका दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं चूंकि पुलिस को हत्या के कई सुराग हाथ लगे और दोनों ने हत्या की वारदात को कबूल भी कर लिया है। 

मामला बीते 30 जून और 01 जुलाई के बीच का है जब गढउमारिया निवासी मृतक मनीष पंडा (36) कई घंटों तक अपने घर नहीं पहुंचा और परिवार वालों ने जूटमिल थाने में इसकी शिकायत भी की और बाद में मनीष पंडा की लाश अमलीभौना के पास नेशनल हाईवे 49 के किनारे मिली। लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य तथा अन्य लोगों से पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा तब पूरा मामला हत्या का सामने आया। उसके बाद पुलिस जांच तेज हो गई और दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया। 

एसपी संदानद कुमार ने बताया कि 30 जून व 01 जुलाई के बीच लापता मनीष पंडा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल सहित अन्य जगहों से साक्ष्य इक_ा करते हुए उसकी प्रेमिका सरिता पटेल से जब पूछताछ की गई तब उसने पूरे राज उगल दिये। साथ ही साथ उसका प्रेमी महेन्द्र पटेल के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को जिंदल उद्योग की सीमेंट फैक्ट्री के पास जाकर अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि मामला त्रिकोणीय प्रेम से जुड़ा है और पुलिस इनके सोशल मीडिया एकाउंट की जांच कर रही है।

रायगढ़ के शिवम मोटर्स में काम करने वाले मनीष पंडा की लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिये 6 टीमें बनाई थी। साथ ही साथ घटना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद मौके पर स्नीफर डॉग ने कई महत्वपूर्ण सुराग दिये थे तब जाकर मनीष पंडा की प्रेमिका सरिता पटेल और सरिता पटेल के दूसरे प्रेमी महेन्द्र पटेल तक पुलिस पहुंची।  

बहरहाल पुलिस त्रिकोणीय प्रेम की इस कहानी में और भी सुराग ढुंढ रही है और इसमें यह भी पता लगा रही है कि पकड़ी गई पे्रमिका के साथ इस हत्या की वारदात में और कोई तो शामिल नहीं है। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत साक्ष्य छुपाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध करके हत्या में प्रयुक्त अन्य सामान व कार को जब्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट