रायगढ़

लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की नवीन कार्यकारणी का गठन
03-Jul-2023 3:59 PM
लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की नवीन कार्यकारणी का गठन

लता अध्यक्ष, विनीता सचिव व आभा अग्रवाल बनी कोषाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई। 
अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था द इंटरनेशनल लॉयन्स क्लब  एसोसिएशन 3233 -सी की शाखा लॉयन्स क्लब रायगढ़ प्राइड की समस्त सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से नवीन पदाधिकारियों का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष लायन लता दीपक अग्रवाल डोरा, सचिव लायन विनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन आभा अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लायन आशा बेरीवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन पूनम सिंग, क्लब  कोऑर्डिनेटर लायन मंजू बैजनिया, मेम्बरशिप चेयरपर्सन लायन डॉ. नेहा अग्रवाल क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन भावना पुलत्स्य,  क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन शिखा रात्रे और क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन अनिता शिव अग्रवाल बने।

उल्लेखनीय रहे कि रायगढ़ के ही लायन शैलेश अग्रवाल नए सत्र में डिस्ट्रिक्ट 3233 के  गवर्नर है, और क्लब से ही लायन डॉ स्नेहा चेतवानी जोन चेयरमेन  बनाई गईं हैं। जिनके नेतृत्व मे अच्छे कार्य  करने का पूरा प्रयास होगा।

लायन लता अग्रवाल का कहना है, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मिशन हैप्पीनेस के तहत कार्य कर लोगों के जीवन में खुशियाँ लाने से हमें बहुत खुशी होगी।  
 


अन्य पोस्ट