रायगढ़

नदी किनारे पानी पीते दिखा गजराजों का दल
03-Jul-2023 3:44 PM
नदी किनारे पानी पीते दिखा गजराजों का दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई। 
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के डोंगाभवना में रविवार की शाम जंगली हाथियों के दल को नदी किनारे पानी पीते देखा गया, जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि इस दल में छोटे बड़े करके कुल 16 हाथी शामिल है।

बीते दिनों इसी क्षेत्र से एक शावक हाथी की मौत का मामला सामने आया था, वहीं एक ग्रामीण की हाथी के हमले से भी मौत हुई थी जिसके बाद से लगातार एक तरफ जहां विभाग के अधिकारियों में हाथियों की सुरक्षा को लेकर नींद उड़ी हुई है वहीं ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है। फिलहाल हाथियों का यह दल डोंगाभवना और देउरमार के आसपास विचरण करते देखा गया है।
 


अन्य पोस्ट