रायगढ़

वाहन चेकिंग, 6 ट्रेलर जब्त
26-Jun-2023 8:06 PM
वाहन चेकिंग, 6 ट्रेलर जब्त

रायगढ़, 26 जून। प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर, थाना प्रभारी कोतरारोड़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चेकप्वाइंट लगाकर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहनों की जांच किया जा रहा था। इस दौरान बिना रॉयल्टी खनिज परिवहन कर रहे 6 ट्रेलर वाहनों को पकड़ा गया है। कोतरारोड़ पुलिस ने जांच में पकड़े 06 ट्रेलर वाहन  ट्रेलर क्र.सीजी- 13 एटी- 2711, ट्रेलर क्र. सीजी 13 एटी-2811 , ट्रेलर क्र.सीजी-13 एटी-2511, ट्रेलर क्र. सीजी 13 एआर 4411, ट्रेलर क्र. सीजी 13 एटी 3011 , ट्रेलर क्र. सीजी 13 एटी 2211 पर धारा 102 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए अग्रिम विस्तृत जांच कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द वाहनों को किया गया है।


अन्य पोस्ट