रायगढ़

एक माह बाद लगेगा शहर में मीना बाजार
26-Jun-2023 8:04 PM
एक माह बाद लगेगा शहर में मीना बाजार

वार्डवासी पुरजोर विरोध को तैयार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जून। पूरे प्रदेश में रायगढ़ की जन्माष्टमी ऐतिहासिक होती है। इस वर्ष मीना बाजार पर ग्रहण लगते नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हर वर्ष मीना बाजार बाजीराव मोहल्ले में लगता है जिसका खामियाजा मोहल्ले वासी 1 महीने भुगतना पड़ता है। मेले का विरोध वार्ड वासी और पार्षद प्रतिवर्ष करते हैं उनकी शिकायतों को दरकिनार करते हुए जिला प्रशासन नगर निगम हर बार उन्हें अनुमति दे देता है।

लगातार कई वर्षों से मीना बाजार सावित्री नगर में लगाया जा रहा है। यह मेला 1 महीने तक रहता है। सावित्री नगर में मीना बाजार लगने से आसपास के रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना महीने भर के लिए करना पड़ता है। मंदिर मेला जन्माष्टमी का उत्सव भी मनाया जाता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं जिस कारण छोटी सकरी गलियां दिनभर लोगों से खचाखच भरी रहती हैं। स्थानीय निवासियों का मानों जीना दूभर हो जाता है। दिन भर रास्ते गली में जाम की स्थिति बनी रहती है घंटों लोगों की कतार लगी रहती है। हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ती है। ऐसी स्थिति किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया नहीं जा सकता। उसकी जान भी जा सकती है।

मीना बाजार से महज 50 मीटर की दूरी पर देसी शराब भट्टी है जिसमें शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में किसी भी वक्त महिलाओं के साथ अप्रिय घटना हो सकती हैं। इसका जिम्मेदार कौन होगा।

 बाजीराव पारा से लगकर रेलवे अंडरब्रिज भी मीना बाजार के लिए एक जाने का रास्ता यह भी है लेकिन इसमें भी गांव से आए लोगों की बेतहाशा भीड़ होती है।

रेलवे ट्रैक पर हर 10 मिनट के अंतराल में ट्रेन आती जाती रहती है उसके बाद भी रेलवे ट्रैक पर भी लोग आना-जाना करते हैं जिससे किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है जिसे झूठलाया नहीं जा सकता हैं।


अन्य पोस्ट