रायगढ़

कालोनी के रहवासी घंटों हुए हलाकान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जून। शहर के ढीमरापुर चौक से लगी पाश कालोनी फ्रेंड कालोनी के लिए कल रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने कालोनी के गेट तक पानी ही पानी नजर आ रहा था लोगों को आने जाने में भरी परेशानी हो रही है। इस कालोनी के निवासी एक उद्योगपति ने फोटो खींचकर इस कालोनी की बरसात में होने वाली दुर्दशा से एक जागरूक नागरिक की तरह अपना कार्य बखूबी कर दिखाया है।
फ्रेंड्स कालोनी के रहवासी ने सुबह सुबह आज मीडिया को नीद से उठते उन्हें रायगढ़ की सबसे अच्छी और सुंदर कालोनी के रूप में विख्यात फ्रेंड्स कालोनी के देर रात से रविवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश से बरसाती नाले का पानी सडक़ पर आ गया है, जिससे कालोनी के है निवासी को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल इस ओर नगर निगम को विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कालोनी के बगल में भी एक नाला है, वो भी भर गया है। साफ सफाई अभियान बरसात पूर्व नगर निगम के अमले द्वारा किया जाता क्यों में सडक़ फ्रेंड्स कालोनी की पानी से लबालब भर गई।