रायगढ़

घरघोड़ा-तमनार मार्ग पर प्रतिबंधित भारी गाडिय़ों की रेलमपेल
23-Jun-2023 3:15 PM
घरघोड़ा-तमनार मार्ग पर प्रतिबंधित भारी गाडिय़ों की रेलमपेल

लोड वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है-एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जून। जिले के घरघोड़ा-तमनार पहुंच मार्ग में इन दिनों भारी वाहन बेरोकटोक चल रहे हैं। कार्रवाई के अभाव में प्रतिबंधित भारी वाहन लगातार फर्राटे भर रहे है। भारी वाहनों की वजह से सडक़ें भी उखडऩे लगी है। तमनार-घरघोड़ा मार्ग में सडक़ किनारे बसे ग्रामीणों को भी भारी वाहनों से परेशानी होने लगी है। भारी वाहनों पर कार्रवाई ना होते देख लोगों ने अब आंदोलन करने का मूड अख्तियार कर लिया है।

देवगढ़ के ग्रामीणों के द्वारा घरघोड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मामले से अवगत कराने की तैयारी हो चुकी है। भारी वाहनों पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं करने के कारण ग्रामीणों के द्वारा भारी वाहनों को रोककर वापस मुख्य मार्ग से होते हुए घरघोड़ा तक पहुंचने के लिए भेजा जा रहा है। भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित सडक़ पर भी फर्राटे से चल रहे लोडेड ट्रेलर, ट्रक पर कार्रवाई ना होते देख ग्रामीण भी कहने लगे हैं कि प्रशासन भी अब इस सडक़ पर भारी वाहन चलने के लिए मौन स्वीकृति दे दी है।

तमनार घरघोड़ा मार्ग पर बीते महीने भारी वाहनों की वजह से कई सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी है। प्रतिबंधित क्षेत्र में भी बेलगाम रफ्तार से फर्राटा भर रहे भारी वाहनों की ठोकर से लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन भारी वाहनों पर प्रशासनिक कार्रवाई ना होना कहीं न कहीं सवालिया निशान पैदा करता है। दबी जुबान ग्रामीण कहने लगे हैं कि ट्रांसपोर्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मामला सेटिंग पर चल रहा है।

चुनाव के पूर्व प्रदेश भर में सडक़ें सुधारी जा रही है। जर्जर सडक़ों की समस्या से लोगों को निजात देने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। जिले में चमचमाती सडक़ों का ताना-बाना बुना जा रहा है। लेकिन इस सडक़ पर सरकार की चाहत और लोगों की परेशानी को दरकिनार कर भारी वाहन बेरोकटोक चलाए जा रहे हैं। सडक़ की वहन क्षमता से अधिक वजनी गाडिय़ां घरघोड़ा तमनार मार्ग पर दौड़ रही है। जिससे सडक़ें कांप रही है। डामर उखड़ रहे हैं। सरकारी धन को भी हानि पहुंचाया जा रहा है।

अनाधिकृत क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश से ग्रामीणों में आक्रोश

घरघोड़ा-तमनार मार्ग पर भारी वाहनों के रेलमपेल से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के द्वारा घरघोड़ा एसडीएम को दिए जाने वाले ज्ञापन में बताया गया है कि तमनार से घरघोड़ा हेतु एक ही पहुंच मार्ग है। जिस पर सीएसपीडीसीएल अदानी माइन्स से भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जो सारी गाडिय़ां ओवरलोड रहते हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए एसडीएम से जानकारी मांगी है कि क्या भारी वाहनों का इस रोड से आना-जाना वैद्य है? यदि नहीं है तो इन वाहनों पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए जिससे ओवरलोड वाहनों की रेलम पेल से इस सिंगल रोड को बचाया जा सके और दुर्घटना की संभावना को भी दूर किया जा सके।


अन्य पोस्ट