रायगढ़

सहायक आयुक्त आदिवासी अविनाश श्रीवास निलंबित चतुर्थ वर्ग के अपात्र कर्मियों को नियमित करने का मामला
20-Jun-2023 3:08 PM
सहायक आयुक्त आदिवासी अविनाश श्रीवास निलंबित   चतुर्थ वर्ग के अपात्र कर्मियों को नियमित करने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 जून।  चतुर्थ वर्ग के अपात्र कर्मचारियों का नियमितीकरण करने के मामले में आदिवासी विकास विभाग रायपुर की आयुक्त शम्मी आबिदी ने सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास को निलंबित कर दिया है।

ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व छात्रावास अधीक्षक संघ ने कलेक्टर व आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त शम्मी आबिदी को लिखित शिकायत किया था जिसमें चतुर्थ वर्ग के अपात्र कर्मचारियों का नियमितीकरण चढ़ावा लेकर किए जाने की बात कही गई थी। शिकायत पत्र में अधिकारी के साथ-साथ तत्कालीन लेखापाल की भी मिलीभगत का अंदेशा जताया गया था। उक्त शिकायत को आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त शम्मी आबिदी ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए अपर संचालक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया है।

अपर संचालक स्तर के अधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिये जिले में आकर दस्तावेज खंगाले और इसके बाद जांच शुरू किया। जांच में यह पाया गया कि अपात्रों को नियमित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास रायपुर के आयुक्त शम्मी आबिदी ने सोमवार को आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ के सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय रायपुर दिया गया है। 


अन्य पोस्ट