रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जून। हेलीपैड को लेकर रायगढ़ स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडिय़ों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। कई वर्षों से खिलाड़ी स्टेडियम में खेल का अभ्यास करते आ रहे हैं। जिन्हें कभी क्रिकेट हेतु गुणवत्ता पूर्व क्रिकेट प्राप्त नहीं हुआ था, परंतु जबसे यहां सुविधापूर्ण क्रिकेट एवं टर्फ विकेट प्राप्त हुआ तबसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वर्तमान में उनके अभ्यास के लिए मैदान सुविधाजनक है।
खिलाडिय़ों का कहना है कि जब भी कोई उच्च मंत्री या वीआईपी आते हैं तो स्टेडियम का उपयोग हेलीपैड के लिए किया जाता है जिससे यहां कभी पक्के सीमेंट या कच्चे में हेलीपैड का निर्माण करा दिया जाता है। ऐसे में खिलाडिय़ों के अभ्यास में रुकावट आती है एवं मैदान को क्षति पहुंचती है। स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण नहीं करवाने को लेकर आज स्टेडियम में अभ्यास करने वाले आशीक हुसैन, अक्षय गुप्ता, सचिन मिश्रा, कैलाश त्रिपाठी, अमित कुँवर, राम मिश्रा, आलोक दुबे, अनुग्रह नारायण ने रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को स्टेडियम में हेलीपैड नहीं बनाए जाने का निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा है।