रायगढ़
भीषण गर्मी से आग का गोला बना रायगढ़
19-Jun-2023 4:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून। जून का आधा महीना बीत चुका है लेकिन शहर तथा जिले में अभी भी लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान है। उमस ने सभी के हाल को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून की एंट्री हो जाएगी। वहीं आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार है।
हालांकि कुछ जगहों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दो दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इन दिनों सुबह से ही तपिश शुरू हो रही है और दोपहर तक इसमें और बढ़ोतरी हो जाती है। दोपहर की धूप चुभने लगी है और दिन के साथ ही रात का तापमान भी बढऩे लगा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे