रायगढ़

श्री श्याम प्रभु के भजनों में झूमे भक्तगण
19-Jun-2023 4:51 PM
श्री श्याम प्रभु के भजनों में झूमे भक्तगण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 जून।  सक्ती के हटरी धर्मशाला में पिछले दिनों एक दिवसीय रात्रि जागरण कार्यक्रम श्श्री श्याम सुमिरन्य का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक उज्जवल सिंह ने श्री श्याम प्रभु के एक से बढक़र एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। श्री श्याम भक्तों ने देर रात तक इसका आनंद उठाया।

सक्ती के सुमित कुमार सुभाष चंद्र सराफ के सौजन्य से आयोजित श्री श्याम सुमिरन्य में उज्जवल सिंह के साथ कोलकाता से आए सौरभ शर्मा ने भी भजन प्रस्तुत किए। ज्ञात हो कि दिल्ली के उज्जवल सिंह श्री श्याम भजनों के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। वे देश के विभिन्न प्रांतों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उनकी प्रस्तुति से श्याम भक्त झूमते लगते हैं। सक्ती में भी आयोजित कार्यक्रम में यही नजारा देखने को मिला।

उन्होंने श्मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की तो सुनते हैं सदा्य, वाह रे कन्हैया वाह, क्या-क्या लीला दिखाता है, धमाल के भजनों में श्मैं तो औढ़ ओढनी श्याम नाम की नाचने लगी्य सहित एक से बढक़र एक भजन धमाल की प्रस्तुति दी।

उनकी प्रस्तुति से उपस्थित श्याम भक्त नाचने-झूमने को मजबूर हो गए। इस तरह उन्होंने देर रात तक कार्यक्रम में शमां बांधा, जिसकी उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत तक बड़ी संख्या में भक्त बैठे रहे। 


अन्य पोस्ट