रायगढ़

थाना प्रभारी ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
19-Jun-2023 4:36 PM
थाना प्रभारी ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 जून।  थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम धु्रव द्वारा ग्राम टपरदा में कल अपने स्टाफ के साथ चलित थाना लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुना गया।

ग्राम टपरदा के चौपाल में एकत्र हुये ग्रामीणों को थाना प्रभारी द्वारा आपसी विवाद झगड़ा लड़ाई से बचने और मिलजुल कर रहने की समझाइश दिये तथा जादू टोना जैसे अंधविश्वास से बचने कहा गया। थाना प्रभारी द्वारा गांव में बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही की सूचना देने कहा गया तथा उन्हें वर्तमान में हो रहे सायबर ठगी के तरीकों की जानकारी देकर ग्रामीणों को उनसे बचने कहा गया और अनजान फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारियां शेयर करने से मना किए तथा टावर लगाने एवं लॉटरी, नौकरी लगवाने के नाम पर रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताये।

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देने कहा गया तथा नशे से नवयुवकों को दूर रखने और अच्छी शिक्षा और संस्कार देन के लिये प्रेरित किया गया।

चलित थाना में पंच, सरपंच व ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति के साथ थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव तथा थाने के सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल एवं हमराह स्टाफ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट