रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जून। प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा और दिशा सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार छोटे-छोटे बच्चों के अच्छे विकास,पोषण और आरंभिक शिक्षा के पीछे बहुत बड़े पैमाने पर पैसे बहा रही है। इस काम के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रहीं हैं। ऐसे में बहुत सारे आंगनबाड़ी तो सुचारू रूप से संचालित होते हैं,लेकिन कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं, जिनकी स्थिति देखकर प्रशासन के व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग जाते हैं। ऐसा ही एक आंगनबाड़ी भवन है टारपाली का जो जर्जर किराये के मकान में अब भी संचालित हो रहा है।
मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत टारपाली में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है, किराया से भवन लेकर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत टारपाली में 5 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, लेकिन 5 केंद्रों में से 4 केंद्र शासकीय भवन मे संचालित है। एक आंगनवाड़ी केंद्र किराया का मकान लेकर केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
किराये के भवन मे पर्याप्त नहीं है सुविधा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की माने तो पर्याप्त सुविधाए नहीं है। इतने में सर्वसुविधा युक्त भवन नहीं मिल पा रहे हैं। ज्यादातर केंद्रों में शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। आलम तो यह है कि केंद्रों में जितने बच्चे पंजीकृत हैं, यदि सभी बच्चे आ जाएं तो उनके बैठने तक के लिए जगह नहीं हो पाएगी।
ग्रामीण अंचलों की बदहाल है स्थिति
ग्रामीण अंचल में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन को लेकर स्थिति और अधिक चिंताजनक है। जहां केंद्रों को स्वयं के भवन हैं, वह जर्जर स्थिति में है तो कहीं किराये के भवन लेकर केंद्र चलाए जा रहे हैं। जर्जर भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। भवनों की जर्जर छत का प्लास्टर उखडकर गिरता रहता है। जिससे बच्चों के घायल होने का खतरा बना रहता है।
बारिश के मौसम में ज्यादा खतरा, टपकती रहती है छत
जर्जर भवनों में संचालित आगनबाड़ी केंद्रों में बारिश के मौसम में खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में भवनों की छत से पानी टपकता रहता है। जिससे फर्श पर पानी भी जमा हो जाता है। ऐसी हालत में केंद्र का सुचारू रूप से संचालन कर पाना अपने आप में एक चुनौती हो जाती है। वहीं बारिश के समय छत से पानी टपकने के कारण आंगनबाड़ी मे रखा सामान और कॉपी किताबें भीग जाती है।