रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जून। रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील कार्यालय के सामने सोमवार की सुबह पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8 से साढ़े के बीच रायगढ़ रोड़ पर लैलूंगा तहसील कार्यालय के सामने एक पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 13 एफ 9815 के चालक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल में ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में मृत युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। मृतक युवक के बाइक में मिले सामानों से अंदाजा लगाया जा रहा कि युवक व्यापारी होगा और सामान खरीदने निकलने के दौरान सडक़ दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कटाईपाली डी का रहने वाला है। बहरहाल लैलूंगा पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।