रायगढ़

बिना अनुमति बोर खनन, अचानक लगी आग से हुआ ब्लास्ट
11-Jun-2023 12:23 AM
बिना अनुमति बोर खनन, अचानक लगी आग से हुआ ब्लास्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जून। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में शुक्रवार की दोपहर बोर खनन करवाते समय अचानक हुए ब्लास्ट के बाद गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम त्रिभौना के पास कोणपाली के एक किसान शुक्रवार को अपने खेत में बोर खनन करवा रहा था इसी दौरान बोरवेल गाड़ी में अचानक लगी आग, जिससे केसिंग वाला गाड़ी ब्लास्ट के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक आग लगने से लोगों में मची अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। गांव के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पाया।  बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से बोर खनन का कार्य बोर एजेंट प्रभाकर गुप्ता निवासी सुटूपाली के द्वारा कोणपाली गांव में फकीर मेहर के खेत में करवाया जा रहा था, इसी दौरान आज यह घटना घटित हो गई।

एक अन्य जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा 30 जून तक बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गया, उसके बावजूद बोर खनन करने वाले चोरी छिपे मोटी कमाई करने की मंशा से धड़ाधड़ बोर खनन किया जा रहा है। कल हुई इस घटना से अनहोनी घटना घटित होनें से बच गई अन्यथा यहां जनहानि की भी घटना घटित हो सकती थी, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुसौर पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाले दिनों में इस प्रकार बगैर परमिशन के अवैध तरीके से बोर खनन न हो सके। 


अन्य पोस्ट