रायगढ़

बांध में डूबे युवक की 3 दिन बाद मिली लाश
31-May-2023 2:49 PM
बांध में डूबे युवक की  3 दिन बाद मिली लाश

मछली मारने के दौरान आंधी-तूफान में पलटी थी नाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 मई। शनिवार की दोपहर मछली मारने गए युवक की नाव तेज आंधी तूफान चलने की घटना में डेम में पलट गई थी। इस घटना में पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई थी। गोताखोरों की टीम तीन दिनों तक युवक के शव की ढूंढने में लगी थी इसी क्रम में मंगलवार की सुबह युवक का शव डेम के किनारे तैरत हुए मिला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमाबहार निवासी दो दोस्त संदीप लकड़ा और रोशन मिंज शनिवार की दोपहर मछली मारने लैलूंगा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर स्थित खम्हार पाकुट डेम गए हुए थे।

 इसी दौरान अचानक मौसम बिगडऩे के साथ तेज आंधी चलने के बाद उनकी नाव पलट गई थी। इस दौरान रोशन किसी तरह तैरकर पानी से बाहर आ गया परंतु उसका दोस्त संदीप गहरे पानी में चले जाने से डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम, गोताखोरों की टीम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन दिनों तक रेस्क्यू आपरेशन शुरू करते हुए पानी में डूबे युवक की खोजबीन करते रहे। इसके बावजूद पानी में डूबे युवक का पता नही चल रहा था।

पानी में डूबे युवक के शव को ढूंढने बिलासपुर से आक्सीजन गोताखोरों की भी टीम बुलाई गई थी। इस दौरान मृतक युवक के परिजन भी डेम के पास तंबू लगाकर नजर रखे हुए थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह रेस्क्यू आपरेशन शुरू करने से पहले ही डेम किनारे संदीप लकड़ा की तैरती हुई लाश मिल गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


अन्य पोस्ट