रायगढ़

एंबुलेंस सुविधा व डॉक्टर की नियुक्ति पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष
23-May-2023 4:44 PM
एंबुलेंस सुविधा व डॉक्टर की नियुक्ति पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मई।
रायगढ़ के तमनार विकास खंड के कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से कल चक्रधर राठिया सरपंच प्रतिनिधि पेलमा नकुल राठिया सरपंच प्रतिनिधि उरबा पंच शिव पटेल जनचेतना रायगढ़ के राजेश त्रिपाठी राजेश गुप्ता स्वास्थ्य कमेटी द्वारा स्वास्थ केंद्र उरबा में डॉ. प्रियंका लकड़ा की नियुक्ति एवं एम्बुलेंस प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष कलेक्टर तारन प्रकाश सिंन्हा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ मधुलिका सिंह ठाकुर का गुलदस्ता एवं मिठाई भेंटकर धन्यवाद दिया एवं सामुदायिक वन अधिकार के तहत तमनार ग्राम के दिए गए आवेदन जरहीडीह मूडागांव सराईटोला सलिहारी पट्टा देने का अनुरोध किया जिसे कलेक्टर साहब तत्काल जारी करने का आश्वासन दिया है और स्वास्थ्य केंद्र में लेब वह लेब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट