रायगढ़

ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति के वारिसानों की पतासाजी में जुटी चक्रधरनगर पुलिस
21-May-2023 3:25 PM
ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति के वारिसानों की पतासाजी में जुटी चक्रधरनगर पुलिस

रायगढ़, 21 मई। थाना चक्रधरनगर अंतर्गत 16 मई कोतरलिया स्टेशन के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र 20-22 वर्ष की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने की सूचना थाना चक्रधरनगर को मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जांच पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है।

घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी और वारिसानों का पता लगाने जिले के सभी थाना, चैकियों को रेडियो मैसेज के जरिये सूचना दिया गया है कि वे उनके के गुम इंसानों से मृतक के हुलिये अनुसार पहचान कर सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया में मृतक के फोटो विडियो शेयर किये गये है तथा थानाक्षेत्र के गांव में मुनादी कर मृतक के वारिसानों का पता लगाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट