रायगढ़

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
21-May-2023 2:48 PM
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

एनसीआरबी सायबर टीप लाइन पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी

रायगढ़, 21 मई।  कोतवाली पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कल एक और आरोपी को बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रसारित करने के अपराध में धारा 67 (ख) आईटी एक्ट के अतंर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन, थाना कोतवाली को साइबर सेल रायगढ़ की ओर से जांच के लिए प्राप्त हुआ था।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा साइबर टीप लाइन में दर्शित मोबाइल नंबर और आईपी ऐड्रेस को ट्रेस करने पर फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट राजू साहू (32 वर्ष)निवासी राजीव नगर कोतरारोड़ के मोबाइल से शेयर किया जाना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल की जब्त की गई है। 
 


अन्य पोस्ट