रायगढ़
वार्ड नं. 30 में पेयजल संकट गहराया
21-May-2023 2:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भीषण गर्मी में बंदू-बूंद का तरस रहे वार्डवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मई। नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड नं 30 में सुबह शाम दोनों टाइम पानी सप्लाई को लेकर त्राहिमाम की स्थिति मची हुई है या तो पानी का प्रेशर कम रहता हैं या फिर समयावधि एक घण्टे से भी कम होता है वही ंआज सुबह तो हद ही हो गई।
पानी की सप्लाई 8:45 को शुरू हुई हैं वो बूंद बूंद। इस मामले में वॉर्ड पार्षद द्वारा नियमित रूप अधिकारियों को शिकायत की जा रही है पर सिवाय आश्वासन के और कुछ भी नहीं मिल रहा है, निजी तौर पर भी दो हफ्ते पूर्व शहर सरकार को इस विषय में अवगत कराया जा चुका है पर आज पर्यंत कोई समाधान नहीं हुआ है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे