रायगढ़

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
19-May-2023 4:34 PM
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

 धू-धूकर जला तेंदूपत्ता से भरा ट्रक, लाखों का नुकसान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई।
जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में बुधवार की दोपहर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना में तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं ट्रक भी जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी कालोनी के पास बुधवार को दोपहर 12 बजे तेंदूपत्ता से भरे में ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में भारी मात्रा तेंदूपत्ता लोड था। ट्रक में आग की लपटें देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत लाइन में शार्ट होने के कारण ट्रक में लोड तेंदूपत्ता में आग लगी है।

 


अन्य पोस्ट