रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियागढ़ में बुधवार की देर रात गोली मारकर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में लैलूंगा पुलिस ने एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही एक अन्य युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। संभवत: जल्द ही उसे भी हिरासत में ले लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात तकरीबन ढाई बजे लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियागढ़ में घर के बाहर सो रही महिला की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।
ग्रामीण क्षेत्र में गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटते हुए परिजनों एवं आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला के घर के सामने रहने वाले युवक गोपाल यादव के साथ उनका लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मृतक महिला के परिजनों ने गोपाल यादव और केशव यादव पर हत्या की आशंका जाहिर की है वे लगातार तीन दिनों तक साथ में घूमते देखे गए थे। ऐसे में आशंका है कि इन दोनों ने ही मिलकर घटना की प्लानिंग की गई हो और फिर सो रही महिला को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या मामले में परिजनों की आशंका पर एक संदेही युवक केशव यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं एक फरार युवक गोपाल यादव को सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी हिरासत में ले लिया जाएगा।