रायगढ़

रक्षा टीम ने महिलाओं के मोबाइल पर डाउनलोड कराया अभिव्यक्ति ऐप
18-May-2023 3:40 PM
रक्षा टीम ने महिलाओं के मोबाइल पर डाउनलोड कराया अभिव्यक्ति ऐप

रायगढ़, 18 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (आईयूसीएडब्ल्यू) डॉ. राजेंद्र प्रसाद भैया के मार्गदर्शन पर महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा एवं महिला आरक्षक प्रीति यादव द्वारा बुधवार को सुबह दीनदयाल कॉलोनी में आयोजित मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान युवतियों और महिलाओं के मोबाइल पर महिला सुरक्षा हेतु बहुपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर डाउनलोड कराकर उसका उपयोग करना बताये। साथ ही रक्षा टीम प्रभारी द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देकर ऐसी किसी भी अन्य घटनाओं की शिकायत पुलिस में करने प्रेरित किया गया तथा उन्हें पुलिस सहायता के लिए डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 94791-93299 की जानकारी दी गई है। 

देर शाम पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा चक्रधरनगर के कमला नेहरू गार्डन में युवतियों को इक_ा कर उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया ।
और उन्हें ऐप के संबंध में जानकारी देकर बताया गया कि अभिव्यक्ति ऐप के जरिए पुलिस तक अपनी शिकायतें पहुंचाकर समाधान पा सकती हैं।   
 


अन्य पोस्ट