रायगढ़

चोरी की स्कूटी व बाइक संग 2 गिरफ्तार
18-May-2023 3:33 PM
चोरी की स्कूटी व बाइक संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मई।
 कोतवाली पुलिस द्वारा कल शहीद चौक के पास चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में ग्राहक तलाक रहे दो युवकों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है जिनके पास से इतवारी बाजार से चोरी स्कूटी के साथ संजय मार्केट से चोरी होंडा साइन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। 

आरोपियों से जब्त स्कूटी के संबंध में थाना कोतवाली में 10 मई को कसेरपारा चक्रधरनगर में रहने वाली निर्मला देवांगन द्वारा उनकी स्कूटी सीजी-13 एन 0885 के 07 मई को इतवारी बाजार से चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

कोतवाली पुलिस मोटरसाइकिल चोरी का अपराध अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर माल मुल्जिम का पतासाजी किया जा रहा था कि इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर शहीद चौक के पास दो संदिग्ध- सुरेश्वर साहू विासी कोड़ाताई तथा महादेव यादव निवासी छातामुड़ा को पकड़ा गया है जिनके पास से उक्त चोरी की स्कूटी जब्त किया गया। आरोपियों से अन्य वाहनों की चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने संजय मार्केट से एक बिना नंबर हौंडा साइन की चोरी कर आरोपी महादेव यादव के घर में छिपाकर रखना बताया जिसकी जब्ती कर पृथक से धारा 41(14) 379 की कार्रवाई आरोपियों पर किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सुपरविजन अधिकारी सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस की टीम शहर में चोरी हुई बाइक की पतासाजी के लिए लगातार मुखबीरों का जाल बिछाकर संदिग्धों से पूछताछ कर कार्रवाई किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट