रायगढ़

गोमर्डा अभ्यारण्य में 20 से अधिक हुई तेंदुआ की संख्या
18-May-2023 2:48 PM
गोमर्डा अभ्यारण्य में 20 से अधिक हुई तेंदुआ की संख्या

ट्रैप कैमरे से रखी जा रही नजर, कई और वन्यप्राणी भी आए नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मई।
छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले गोमर्डा अभ्यारण्य में बढ़ते गर्मी की वजह से सूखते जंगल और घटते जलस्रोत से वन्य प्राणी अब घने जंगलों से बाहर निकलना शुरू कर चुके हैं और लगातार गोमर्डा अभ्यारण्य में वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणियों के लिए बनाए गए तालाबों के पास इनकी उपस्थिति देखी जा रही है। वन विभाग के द्वारा जंगलों में कई जगह ट्रैप कैमरे लगाकर इन पर निगरानी भी की जा रही है।

वन विभाग के मुताबिक इन दिनों यहां के जंगलों में दो दर्जन के आसपास तेंदुआ की संख्या हो चुकी है। साथ ही कई अन्य वन्यप्राणी भी यहां विचरण कर रहे हैं।  
यूं तो सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण में हमेशा ही वन्य प्राणियों की काफी अधिक संख्या में उपस्थिति से पर्यटक यहां घूमने आने पर मजबूर हो जाते हैं, और वे खासकर गर्मी के दिनों में परिवार के साथ यहां पहुंच कर वन्यप्राणी जैसे नील गाय, मोर, भालू, बायसन, बारहसिंघा, चीतल, लकड़बग्घा, जंगली बिल्ली, जंगली मुर्गा सहित अन्य वन्यप्राणियों को बहुत नजदीक से देखने का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां के जंगलों में तेंदुआ ने भी दस्तक दे दी और लगातार उनकी संख्या में इजाफा भी हुआ है। वन विभाग के अधिकारी भी लगातार तेंदुआ के मूवमेंट पर नजर रखे हुई है। वन विभाग के आंकड़े की अगर हम बात करें तो गोमर्डा के जंगलों में शावकों को मिलाकर तेंदुआ की संख्या 24 के आसपास पास पहुंच चुकी है।  

पिछले कुछ महीनों के दरम्यान तेंदुआ के द्वारा जंगल से सटे हुए कुछ गांव के ग्रामीणों के कुछ मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया गया था। जिसके बाद वन विभाग ने गांव-गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जाने की सलाह दी गई थी।  इसके अलावा सारंगढ़ की विधायक घनश्याम पद्मा मनहर बरमकेला से अपने निवास सारंगढ़ लौटते समय सडक़ किनारे एक तेंदुआ को देखकर उसका वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल भी हुआ था। इसके बाद भी गोमर्डा अभ्यारण्य में तेंदुआ और उनके शावकों के पदचिन्ह मिलते रहे हैं।  

गर्मी के दिनों में गोमर्डा अभ्यारण के घने जंगलों में पानी पूरी तरह से सुख जाते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग के द्वारा इस अभ्यारण में जगह-जगह तालाब बनाकर लगातार उनमें पानी का भराव किया जाता है ताकि किसी भी वन्यप्राणी को पानी के लिए भटकना न पड़े। साथ ही वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु कई जगह जंगल मे ट्रेप कैमरे भी लगाया गया है। जिससे वन्यप्राणियों और शिकारियों पर नजर रखी जा सके। इन्हीं ट्रैप कैमरों में इन दिनों वन्यप्राणियों की काफी अधिक संख्या में मौजूदगी देखी जा रही है। कभी हिरण झुंड में दिख रहे तो कभी बायसन झुंड में पानी पीते दिख रहे हैं। पर्यावरण प्रेमी के साथ साथ पर्यटक भी अब अधिक संख्या में गोमर्डा अभ्यारण्य की तरफ रुख करने लगे हैं।

इस संबंध में गोमर्डा अभ्यारण के वन परिक्षेत्र अधिकारी राजु सिदार ने बताया कि  ट्रैप कैमरे में तेंदुए व उसके शावक की तस्वीर कैद हुई है। पूर्व की अपेक्षा इनकी संख्या भी बढ़ी है। साथ ही अन्य वन्यप्राणी भी काफी संख्या में देखे जा रहे हैं। विभागीय अमला पूरी तरह सर्तक है और लगातार जंगल गश्त करते हुए मानिटरिंग की जा रही है।


अन्य पोस्ट