रायगढ़

कहा- ईडी की जांच देख सरकार की हवा हो गई
रायगढ़, 17 मई। मुख्यमंत्री द्वारा ईडी की जांच हवा हवाई बताने पर ओपी ने पटलवार करते हुए कहा ईडी की जांच हवा में नहीं बल्कि ईडी की जांच देखकर सरकार की हवा हो गई है। कहा- ईडी की जांच देख सरकार की हवा हो गई। बतौर विपक्ष ओपी चौधरी लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर है और सरकार के घोटाले को उजागर कर रहे हैं।
ईडी द्वारा की जा रही छापा मार कार्रवाई में क्या मिला? भूपेश बघेल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कोयले घोटाले में सरकारी अधिकारियों व्यवसायियों की करोड़ों की संपति जब्त हुई आपके विधायकों की संपति जब्त हुई। हाल में ही शराब घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों के 21 करोड़ के प्लॉट 28 करोड़ के जेवर 27 करोड़ की एफ डी जब्त की गई।
ओपी ने आश्चर्य जताते हुए कहा खाने वाले पूछ रहे है कि ईडी को क्या मिला? ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए आपके करीबी आरोपियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के गांव गरीब को लूटकर करोड़ों रुपयों के जेवर और संपत्तियां जिसकी छत्र छाया में एकत्र की है उसे पूरे छत्तीसगढ़वासी देख रहे है।