रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई। सडक़ों एवं गौठान, गांव की सरकारी जमीन, स्कूल के आसपास, नेशनल हाईवे में फ्लाई ऐश फेंकने वाले ट्रांसपोर्टरों एवं कम्पनियों के खिलाफ ग्रामीण लामबन्द होने लगे हैं। लोक के जीवन के लिए खतरनाक फ्लाई ऐश के खिलाफ सरपँच, बीडीसी, सभापति पर्यावरण विभाग सहित जागरूक नागरिकों, पत्रकारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं वकीलों ने मिलकर मोर्चा खोल दिया है।
जानकारी के अनुसार खरसिया एसडीएम, कलेक्टर, जिला पर्यावरण अधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर 7 दिनों में अवैध डंप फ्लाई ऐश को हटाने के लिए ज्ञापन दिया है। लगभग 5 से 10 हजार ट्रिप अवैध फ्लाई ऐश सडक़ो,गांवों ,सरकारी जमीनों पर बिना अनापत्ति के फेंकी गई खरसिया का स्थानीय प्रशासन मौन रहा अब जब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी। खरसिया के फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े कारोबारियों के चेहरों में कार्रवाई का डर दिखने लगा है।