रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई। लैलूंगा पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम जतरा के उमेश यादव (24) और तरूण वैष्णव (25) को ग्राम सुबरा नदी किनारे खेत में सिंचाई के लिये लगे डेढ एचपी मोटर पंप की चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मोटर पंप चोरी की रिपोर्ट ग्राम सुबरा के लालाराम भोय द्वारा कल थाना लैलूंगा में दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि खारून नदी किनारे उनके स्वयं के खेत में धान फसल लगाया है जिसमें टूल्लू पम्प से नदी का पानी से सिचाईं कर खेती किया जा रहा था कि 26 मार्च को खेत के पास से साबर कम्पनी का डेढ एचपी विद्युत पम्प (कीमती 11,500रूपये) को रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसका अपने स्तर पर पता तलाश कर रहा था। ग्राम जतरा के उमेश यादव एवं तरूण वैष्णव को चोरी के टूल्लू पम्प को पकडक़र घुमते देखा गया जिसके बाद थाना लैलूंगा में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी की पंप की बरामदगी कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।