रायगढ़

आपसी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प में एक मौत, आरोपी गिरफ्तार
16-May-2023 4:57 PM
आपसी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प में एक मौत, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मई। 
शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडग़हन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी और थाना प्रभारी समेत उनकी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुडगहन में गढ़उमरिया निवासी परमेश्वर साहू को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हत्या कर देने की बात कही जा रही है। घटनास्थल गुडग़हन खडिय़ा पारा बताया जा रहा है। अभी तक का उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। आरोपियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है, जिन्होंने घातक हथियार से मृतक परमेश्वर साहू के ऊपर प्राणघातक वार कर हत्या कर दी है।
 


अन्य पोस्ट