रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मई। चोरी की बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे दो फुफेरे भाईयों को जूटमिल पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के पास पकड़ा गया है। चोरी की बाईक को शातिर चोरों ने एक खंडहरनुमा फैक्ट्री में छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 9 दुपहिया बरामद की है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव को उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा कल सुबह दो लडक़ों के ट्रांसपोर्ट नगर के पास बाइक बेचने लोगों से कम दाम में बाइक बेचने चर्चा करने एवं दोनों लडक़ों के संदिग्ध होने के संबंध में सूचना दिया गया। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के पेट्रोलिंग को तस्दीक करने कहा गया जिनके द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पर एक सीडी डीलक्स बाइक के साथ दो संदिग्ध लडक़ो को पकड़ा गया जो अपना नाम आकाश सारथी निवासी जोगीडिपा तथा गजेंद्र सारथी निवासी घरघोड़ा का रहने वाला बताये जो बाइक को स्वयं का होना बताये।
पुलिस स्टाफ द्वारा बाइक के कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताये, जूटमिल पुलिस द्वारा संदिग्ध लडक़ों से अलग-अलग पूछताछ करने पर बाइक को चोरी का होना बताते हुये बताये कि दोनों फुफेरे भाई है करीब डेढ वर्ष पूर्व से रायगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं ।
आरोपियों के पास मौके पर मिली सीडी डीलक्स बाइक को आरोपियों ने किरोड़ीमल नगर से चोरी करना बताया जिसे उपयोग कर बाइक को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करना बताये।
आरोपियों द्वारा चोरी की 8 और बाइक को गढउमरिया खंडहरनुमा सीमेंट फैक्ट्री में छिपाकर रखना बताये। आरोपियों के मेमोरेंडम पर बिना नंबर 9 दुपहिया वाहन बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 41(14) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।