रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 मई। छग 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम गत दिवस घोषित हुआ, जिसमें पुसौर की विधी भोसले ने 98.20 फीसदी प्राप्त कर पूरे छग.में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट टापर बनकर कीर्तीमान रचा है। जिन्हें शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के साथ प्रदेश भर से बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है।
ज्ञात हो कि विधी भोसले मराठा समाज की बेटी है व इस उपलब्धि के लिए आज मराठा समाज भी गौरवान्तित है। मराठा समाज सारंगढ़ - अमेठी महासभा पदाधिकारी विधी के गृह ग्राम पुसौर पहुंच कर शुभकामनाओं भरा बधाई देते हुए उसकेउज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर सभापति मानको राव मराठा, हलधर रावजाधव दिलीप सिंध्या, संतोष राव, शंभु राव, राजेंद्र राव, धनुराव, विजय राव, मिथलेष राव, जयसिंह राव के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक प्रमुख उपस्थित रहे।