रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 मई। कोसरिया मरार पटेल धर्मशाला सारंगढ़ में मरार पटेल समाज कीमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक व कार्यकारी अध्यक्ष सुनिल पटेल रायपुर दुर्ग से पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए।
जहां मरार पटेल समाज सारंगढ़ द्वारा 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण सभी प्रतिभावान बच्चों को प्रदेशाध्यक्ष, राज अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट, माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर शुभ कामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में मरार समाज के 70 से भी अधिक बच्चों ने प्रथम श्रेणी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर समाज को गौरवान्वित किया है। सर्वाधिक अंक की 12 वीं बोर्ड परीक्षा गोडिहारी की अमृता पटेल ने 91फीसदी प्राप्त किया है। मोना मार्डन सारंगढ़ की टापर नंबर वन में नाम हैं। वहीं सारंगढ़ केशव पटेल ने 89.08 प्रतिशत प्राप्त किया है, जोसीबीएससी बोर्ड से है और ये भी मोना स्कूल सारंगढ़ के स्टुडेंट हैं।
इसी तरह ग्रामीण अंचल परसदा की छात्रा मंजू पटेल ने 89.04 प्राप्त किया है। 10 वीं बोर्ड परीक्षा में अमोदी की लक्ष्मीन पटेल ने 79.83 फीसदी बोरिदा की सोनी पटेल ने 79.05 फीसदी व गोडि़हारी की संजना पटेल ने 73.16 फीसदी प्राप्त किया है, और भी बहुत सारे बच्चों ने प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण होकर समाज का गौरव बनी है, और इन सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत जल्द प्रोत्साहन राशि प्रदान कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
जिसकी जानकारी शिक्षक विष्णु पटेल, बुधराम माली द्वारा दी गयी है। श्याम पटेल व समाजिक प्रमुख दूधनाथ पटेल द्वारा दिया गया।