रायगढ़

बस स्टैण्ड में ऑटो चालक करते हैं दबंगई, बस एजेंटों ने पुलिस बल तैनात करने उठाई मांग
15-May-2023 10:27 PM
बस स्टैण्ड में ऑटो चालक करते हैं दबंगई, बस एजेंटों ने पुलिस बल तैनात करने उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 मई। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में ऑटो चालकों और बस एजेंटों के बीच आए दिन विवाद उत्पन्न हो रहा है। बस एजेंटों ने कोतवाली थाने में शिकायत कर आरोप लगाया है। ऑटो चालक आए दिन उनसे मारपीट करते हैं, जिसके कारण बस स्टैंड में माहौल खराब हो रहा है।

बस एजेंट अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। पूरे बस स्टैंड में पुलिस की पहले तैनाती होती थी, लेकिन अब वहां पुलिस नहीं होने से ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ गई है। बस एजेन्ट संघ ने कोतवाली में दिए अपने ज्ञापन के माध्यम से बस स्टैंड में सुरक्षा देने की मांग की है। अन्यथा भविष्य में बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। 


अन्य पोस्ट