रायगढ़

स्काई पावर से पर्यावरण प्रदूषित, शिकायत
14-May-2023 9:11 PM
स्काई पावर से पर्यावरण प्रदूषित, शिकायत

रायगढ़, 14 मई। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चपले कनमुरा टेमटेमा के बीच स्काई पावर प्लांट स्थापित है, जो भारी मात्रा में काला विषैला धुआं उगल रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित है, लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। आसपास का पर्यावरण पूर्ण रूप से प्रदूषित हो रहा है, पेड़ पौधे जमीन काले पड़ चुके हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा किसान नेता टिकेश डनसेना की अगुवाई में पिछले वर्ष 4 जून को भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शांतिपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था, जिससे कुछ दिनों तक प्रदूषण कुछ हद तक नियंत्रण में रहा परंतु अब पुन: आपे से बाहर है। प्लांट भरपूर मात्रा में विषैला धुआं छोड़ रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र की जनता परेशान हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ व पर्यावरण के अधिकारियों को लिखित रूप में की गई है। जिस पर त्वरित कार्रवाई न होने पर पुन: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अपने दल बल के साथ धरना प्रदर्शन की योजना बना रही है। 


अन्य पोस्ट