रायगढ़

जिला भाजपाध्यक्ष ने महापौर व विधायक को माना जिम्मेदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मई। निगम चुनाव के दौरान सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार का वादा करने वाली शहर सरकार सहित स्थानीय विधायक को फोटो खिंचाऊ जन प्रतिनिधि निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा स्थानीय विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी काटजू संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोधार की तिथि सुनिश्चित किए जाने की सार्वजनिक घोषणा करें, अन्यथा उमेश अग्रवाल ने आम जनता को यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार आते ही संजय कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार का वादा करने वाली कांग्रेस की शहर सरकार अब अपने वादे से मुकरते नजर आ रही है। संजय कॉम्लप्लेस के जीर्णोद्धार हेतु शहर सरकार का वादा टाय टाय फीस साबित हुआ।
14 करोड़ की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार की निविदा जारी हो चुकी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा महीनों बाद भी काम शुरू करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। दैनिक सब्जी मंडी संजय कांपलेक्स के जीर्णोद्धार को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। जीर्णोद्धार का टेंडर जारी कर वाह-वाही लूटने वाली शहर सरकार को आम जनता के समक्ष इस मसले को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि अभी तक इसके जीर्णोद्धार की एक भी ईंट अभी तक क्यों नहीं रखी गई। उमेश अग्रवाल ने संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार के मसले को कांग्रेस सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति का प्रमाण निरूपित किया है।
शहर के हृदय स्थल में मौजूद सबसे बड़ी दैनिक सब्जी मंडी संजय कॉम्लेक्स की हालत लंबे अरसे से खराब है। निर्माण शुरू करने से पहले दैनिक मंडी को साप्ताहिक बाजार में शिफ्ट किया जाना है। इस संबंध में होने वाले खर्चों का प्रावधान भी टेंडर में नहीं किया गया, इसलिए ठेकेदार की निर्माण कार्य शुरू करने में कोई रुचि नहीं है।
संजय कॉम्प्लेक्स जीर्णोद्धार को लेकर स्थानीय विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी काटजू को चुप्पी को रहस्यमय बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा -विधायक प्रकाश नायक जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने दावा महज कागजी है, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।