रायगढ़

अतिक्रमण व बेजा कब्जाधारियों हटाने विधायक राजनीति करना छोड़ गरीबों का साथ दें-पाण्डेय
14-May-2023 3:20 PM
अतिक्रमण व बेजा कब्जाधारियों हटाने विधायक राजनीति करना छोड़ गरीबों का साथ दें-पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मई।
नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा नगरीय क्षत्रों में बेजा कब्जा हटाये जाने एवं अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर जो कार्रवाई की जा रही है, वो अत्यंत ही अमानवीय एवं भेदभाव पूर्ण है।

उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न मार्गों में यातायात को सुगम बनाने के लिए उक्त कार्यवाही किये जाने का हवाला दिया जाता है। निगम प्रशासन के द्वारा खोमचे, ठेले एवं सडक़ के किनारे अपने जीवन यापन के लिए सब्जी दुकान या अन्य चाय ठेेले तथा आवश्यक सामग्री के विक्रय हेतु जो ठेले लगाये गये है। उनके लिए कोई स्ट्रीट वेण्डर निति का निर्माण नहीं किया गया और आकस्मिक रूप से उनको हटाये जाने के लिए गरीब लोगों के साथ जे.सी.बी. व अन्य संसाधन के माध्यम से कठोर प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिससे उनको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम के पूर्व सभापति एवं वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक के उपर आरोप लगाते हुए ठेले व गुमटी वालों को हटाये जाने को लेकर राजनीति कर रहे है। निगम के जनप्रतिनिधियों को बगैर विश्वास में लिए अतिक्रमण हटाये जाने का दस्ता भेदभाव पूर्ण कार्यवाही कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल निगम प्रशासन के उक्त कार्यवाही का विरोध करती है एवं विधायक प्रकाश नायक के द्वारा भेद भाव पूर्ण की गई कार्यवाही की निंदा करती है।


अन्य पोस्ट