रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। खरसिया विधानसभा क्षेत्र स्थित कंपनियों एसकेएस, एसकेवाई के अलावा डीवी पावर के द्वारा अवैध तरीके से खुलेआम फ्लाईऐश खरसिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 के किनारे ग्राम पतरापाली बरगढ़ उल्दा, बोतल्दा, जामझोर मुख्य मार्ग के किनारे व सरकारी स्कूल किनारे अवैध रूप से डंप करने की खबर को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता के साथ चलाया था जिसके बाद आज खरसिया तहसीलदार ने एसडीएम के दिशा निर्देश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए फ्लाईऐश परिवहन करते 13 वाहनों को जब्त किया है।
मीडिया द्वारा इस खबर को प्रमुखता के साथ उठाये जाने के बाद खरसिया तहसीलदार के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध फ्लाई ऐश परिवहन करते 13 वाहनों को जब्त करते हुए सभी वाहनों खरसिया थाने के सुपुर्द किया गया है।
खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध फ्लाई एस डंपिंग एवं होने वाले प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं के मद्देनजर की गई थी। ग्रामीणों के द्वारा इस क्षेत्र के कंपनियों के द्वारा अवैध तरीके से जहां तहां फ्लाई ऐश डंप करने की शिकायत मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ कलेक्टर, खरसिया एसडीएम, जिला पर्यावरण अधिकारी को करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद यह खबर मीडिया में आते ही खरसिया तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राज ने खरसिया एसडीएम के निर्देश पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।