रायगढ़

सपिया के पप्पू राठौर ने दिया ईमानदारी का परिचय
13-May-2023 4:53 PM
सपिया के पप्पू राठौर ने दिया ईमानदारी का परिचय

रास्ते में मिला सोने का हार पुलिस चौकी आकर लौटाया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई।
शुक्रवार को खरसिया के ग्राम मुड़ा में रहने राजेश शर्मा और उनकी पत्नी सुरेखा शर्मा द्वारा पुलिस चौकी खरसिया आकर राठौर चौक के पास उनके सोने के हार के गुम होने की जानकारी चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को दिया गया। हार गुम होने के संबंध में राजेश शर्मा बताये कि वे अपनी पत्नी सुरेखा शर्मा के साथ बाइक पर जा रहे थे, इसी दरम्यान कब सुरेखा शर्मा के गले में पहना 4 तोला सोने का हार गिर गया, पता नहीं चला।

राजेश शर्मा ने गुम हुए सोने की हार की कीमत करीब ढाई लाख रुपये का होना बताये। चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गुम हुये हार को पाने वाले की पतासाजी कर रहे थे कि कल रात पप्पू राठौर पिता व्यास राठौर निवासी सपिया स्वयं चौकी आकर हार मिलने की जानकारी दिया। 

चौकी प्रभारी द्वारा राजेश शर्मा को चौकी बुलाये जिस पर सुरेखा शर्मा और राजेश शर्मा चौकी आकर गुम सोने की पहचान किये जिनके सुपुर्द सोने का हार किया गया । अपने हार प्राप्त करने के बाद सुरेखा शर्मा व उसके पति राजेश शर्मा द्वारा पप्पू राठौर और चौकी खरसिया पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट