रायगढ़

2 करोड़ की लागत से बन रहे चक्रपथ के निर्माण पर रोड़ा
12-May-2023 4:26 PM
2 करोड़ की लागत से बन रहे चक्रपथ के निर्माण पर रोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 12 मई।
बारिश में केलो नदी के पानी से सडक़ के डूबने की वजह से चक्रपथ की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। दो करोड़ रुपए से यह काम पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया था, लेकिन अब इसमें अड़चन आ गई है। दरअसल चौथी लाइन के लिए रेलवे द्वारा मंगाई गए गर्डर चक्रपथ पर रखे हुए हैं। इससे रिटेनिंग वॉल नहीं बन पा रही है। इसके साथ ही हेमूकालानी चौक की तरफ नाला चक्रपथ की तरफ उतरता है। ऊंचाई बढ़ाने से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर फैलेगा।

अब पीडब्ल्यूडी इसके लिए ह्यूम पाइप लगाकर नाले को केलो नदी में खोलने पर विचार कर रहा है। सोमवार को नगर निगम और रेलवे के अफसरों सर्वे किया है। रेलवे के अफसर ने तुरंत काम शुरू करने में परेशानी जाहिर की। अब ह्यूम पाइप डालने के लिए फिर से सर्वे होगा। लंबे समय से रेलवे रायगढ़ से जामगांव सेक्शन में चौथी लाइन का काम कर रही है। 

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एमके नायक ने बताया कि गर्डर को हटाने के लिए हमने रेलवे को पत्र लिखा है। बाकी जगह हम काम कर रहे हैं। हेमू कलाणी चौक से रेलवे ट्रैक के नजदीक चक्रपथ में नाली बनानी है। रेलवे ने इसके लिए भी सर्वे किया है।


अन्य पोस्ट