रायगढ़

सट्टा खाईवाल जुआ खेलते पकड़ाया
07-May-2023 4:29 PM
  सट्टा खाईवाल जुआ खेलते पकड़ाया

बोलेरो की लाइट देख भागे कई जुआरी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 7 मई। 
तमनार पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर महलोई स्टेडियम के पास खेत में जुआ खेल रहे 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2900 रुपए नगदी, 52 पत्ती ताश, दो बोरी और जली हुई मोमबत्ती जब्त की है। पकड़े गए जुआडिय़ों के विरुद्ध अपराध धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधीनियम 2022 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार, कल तमनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महलोई स्टेडियम के पास कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हंै। सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची। जहां जुआरी बोलेरो वाहन की लाईट को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर इधर-उधर भाग गए। मौके पर दो व्यक्ति पकड़े गए। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम गगन साव (29 वर्ष), राम किशोर साव (30 वर्ष) दोनों निवासी तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ का होना बताये एवं 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलना स्वीकार किया।

सट्टेबाज गगन साव के विरुद्ध पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
तमनार के साहू मोहल्ला निवासी सटोरिया गगन साव के विरुद्ध पहले भी तमनार पुलिस ने प्रतिबंधात्मक और जुआ एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिलाने के आरोप में सटोरिया गगन साहू को जेल भी भेजा जा चुका है। लेकिन कार्रवाई के बावजूद भी गेमलर गगन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।


अन्य पोस्ट