रायगढ़

पुलिस की समझाइश पर उतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मई। शहर के बोईरदादर में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक 17 साल की लडक़ी आम के पेड़ पर चढ़ गई और नीचे उतरने किसी भी तरह तैयार नहीं हुई। पुलिस वालों ने समझाकर किसी तरह उसे नीचे उतारा तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग ओम हाइट के पास स्थित श्री राम कालोनी के आम के एक पेड़ पर लडक़ी आम तोड़ रही थी वह उपर चढक़र पेड़ से तोडक़र आम नीचे जमीन पर फेंकती गई, जिसे लोग उठाकर ले गए जब वह पेड़ से उतरी तो उसे एक भी आम नहीं मिला। इससे नाराज लडक़ी शोले फिल्म के धर्मेंद्र (वीरु) की तरह फिर से पेड़ पर जा चढ़ी और आम चुराने वालों को गालियां बकने लगी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थी। दो घंटे तक यह मान मुनव्वल चलता रहा तब थक हारकर लोगों ने चक्रधर नगर पुलिस को घटना की खबर दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लडक़ी को खूब समझाया किंतु वह तब भी पेड़ से उतरने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने उसे नीचे आने पर सबक सीखने को धमकी दी तो लडक़ी पेड़ से उतरी ।
और पुलिस से उलझ पड़ी जिसे किसी तरह पुलिस ने काबू में किया तब कही जा कर तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत हो सका।