रायगढ़

बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बता वीडियो सार्वजनिक करना सीएम की खतरनाक मंशा - ओपी चौधरी
06-May-2023 3:19 PM
बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बता वीडियो सार्वजनिक करना सीएम की खतरनाक मंशा - ओपी चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बता वीडियो जारी किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सवाल उठाया है। एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि बजरंग दल को ठीक कर देंगे। और एक दिन बाद ही बच्चे को बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बताकर वीडियो सार्वजनिक करने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खतरनाक मंशा सामने आ गई। 

मुख्यमंत्री की निहित मंशा को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा बच्चे की पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। सीएम द्वारा बच्चे की पहचान विडियो के जरिए सार्वजनिक किए जाने के मामले पर भाजपा विधि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रही है। यदि कानून का उल्लंघन हुआ होगा तो बाल संरक्षण आयोग के समक्ष मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सहित अन्य कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल एक बच्चे का वीडियो सार्वजनिक सभा में जारी कर बताया था कि बच्चे ने उन्हें (मुख्यमंत्री को) गाली दी। ऐसा कहते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने उस बच्चे को बजरंग दल का सदस्य भी बताया। 

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि किसी बच्चे की पहचान सार्वजनिक नहीं किए जाने के कठोर कानूनी नियम हैं। मुख्यमंत्री भूपेश के इस तरह बच्चे की पहचान सार्वजनिक किए जाने से बच्चे की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। मुख्यमंत्री बघेल वास्तव में राष्ट्रवादी ताकतों और सनातन संगठनों से डर गए हैं, और इस बौखलाहट में वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस तरह से संवैधानिक पद पर बैठे जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा आपा खोना घोर निंदनीय है।


अन्य पोस्ट