रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मई। छातामुड़ा क्षेत्र में पुराने नाले को पाटकर संकरा करने का मामला फिर से उठा है। एक रहवासी ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर नाले को चौड़ा करने और इसे आगे तक निर्माण करने की मांग की है। वार्ड 34 में कबीर चौक से छातामुड़ा बायपास के बीच दो पुलों से होकर पानी निकलता है। लेकिन पानी निकासी के लिए बनने पुराने बरसाती नाले को पाटकर संकरा कर दिया गया है।
आवेदक राजकुमार ने कलेक्टर से शिकायत कर इसका निराकरण करने की मांग की है। उसका कहना है कि कबीर चौक के पास नवापारा में वह निवासरत है। मोहल्ले का पानी आनंद बंसल की जमीन से होकर निकलता था। दो-तीन महीने से नाले को पाटकर संकरा कर दिया गया है। पिछली बरसात में मोहल्ले में पानी घुसने से नुकसान हुआ था।
रॉयल ग्रीन कॉलोनी के भी कई मकानों में पानी भर गया था। नाला उसकी जमीन तक तो बरकरार है लेकिन आगे आनंद और सजन ने इसे पाटकर संकरा कर दिया है। नगर निगम ने भी नाले का निर्माण पूरा नहीं किया है। इसलिए अधूरे नाले को चंदगीराम कोल्ड स्टोरेज के सामने पुल तक जोडऩे की मांग की है।
ऐसा नहीं किया गया तो फिर से कॉलोनी में पानी भरेगा।