रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 5 मई। प्रतीक्षित भद्रा से पंडरीपानी डामरीकरण सडक़ निर्माण लंबाई 1.90 किलो मीटर ,लागत राशि 1 करोड़ 95 लाख का उत्तरी जांगड़े ने औचक निरीक्षण किया उल्लेखनीय हो कि लंबे अरसे से क्षेत्रवासी भद्रा से पंडरी पाली सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे जिसे गंभीरता से विधायक उत्तरी जांगड़े ने लिया और रोड को स्वीकृति कराई।
भद्रा दौरा के दौरान उन्होंने निर्माणधीन सडक़ का औचक निरीक्षण किया मौके पर किसी भी प्रकार का कार्य प्रगति नहीं होते देख विधायक उत्तरी जांगड़े ने विभागीय इंजीनियर को मोबाइल फोन से संपर्क कर बरसात के पूर्व कार्य को पूर्ण करने निर्देशित किए साथ ही सडक़ को गुणवत्तापूर्ण एवं बरसात के पहले सुचारू रूप से आवागमन के लिए पूर्ण करने कहा साथ ही उन्होंने मौके पर विभागीय अधिकारि एवम ठेकेदार की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तय समय में सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण करें औचक निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, सरपंच प्रतिनिधि विनोद महिलाने,पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा एवम ग्रामीण जन