रायगढ़

शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिवों की हड़ताल का 50वां दिन
05-May-2023 3:13 PM
शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिवों की हड़ताल का 50वां दिन

नहीं निकला कोई नतीजा, अब जिले में एकजुट होकर प्रदर्शन की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मई।  शासकीय करण की 1 सूत्रीय मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों की हड़ताल को 50 दिन पूरे हो गए है। विगत 16 मार्च से प्रदेशभर के पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद कर धरना दे रहे है। लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है।

पंचायत सचिवों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनी मांगे मनवाने के लिए अपनाये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाक स्तर पर पंचायत सचिव हुंकार भर रहे है। नवरात्र व हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत सचिवों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किए।

विरोध की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मोटर साइकिल रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्रीय विधायकों को भी मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया गया, सचिवों के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल किया गया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।


अन्य पोस्ट