रायगढ़

साइबर कैफे में रेसुब ने मारा छापा
24-Apr-2023 3:29 PM
साइबर कैफे में रेसुब ने मारा छापा

13 ई टिकट के साथ युवक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीम ने स्टेशन चौक स्थित एक साइबर कैफे में दबिश देकर अवैध ई टिकट बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।

इस संबंध में रेसुब थाना रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रधान मुख्य सह सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 21 अपै्रल को प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर खास सूचना के अधार पर स्थानीय पुलिस थाना-सिटी कोतवाली के सहयोग से रायगढ़ स्टेशन चौक, स्थित सायबर होम नामक दुकान मे रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु छापामारी के दौरान समय 10.50 बजे दबिश दिया गया।

उक्त दुकान में दुकान संचालक मिला पूछने पर विद्याधर डेहरे(30) सारंगढ़  बताया। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रानिक समानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं आदेश प्राप्त कर जांच किया गया और पाया कि विद्याधर डेहरे द्वारा एक यूजर आई.डी. से 13 रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 19405.6 रूपये है। 

उक्त रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का पाकर स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध रेसुब पोस्ट रायगढ़ में 21 अपै्रल धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी किया गया।


अन्य पोस्ट